संवाददाता अंकुर जैन
बड़ौद। नगर के समीप हाईवे पर धार्मिक क्षेत्र की आड़ में किए जा रहे अतिक्रमण के विरोध में हिन्दू धार्मिक जन जागृति मंच द्वारा तहसील कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया गया। समस्त हिंदू संगठन तहसील परिसर में एकत्रित हुए टेकरी का सीमांकन का अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की मांग पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार बड़ोद को सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के हरिशंकर लववंशी ने बताया ख्वाजा टेकरी को 5 बीघा जमीन शासन द्वारा आवंटित की गई थी किंतु वहां पर लगभग 35 बीघा पर उनके द्वारा कब्जा किया गया है उक्त भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण भूमि को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु हमारे द्वारा कलेक्टर महोदय को भी आवेदन दिया गया था कलेक्टर के आदेश के बाद भी तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया इसी बात को लेकर आ तहसील कार्यालय का घेराव किया गया। तहसीलदार अनिल कुशवाहा शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करने का उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।