बरेली नेशनल हाईवे 45 पर हुए 1 दिन मैं दो भीषड़ एक्सीडेंट स्कूटी चालकों की घटनास्थल पर ही मौत क्षेत्रीय विधायक का निकला काफिला नहीं दिखाई दरियादिली देख कर किया अनदेखा और चले गए गंतव्य को अगर चुनाव में कुछ ही दिन शेष होते तो रुक कर छा जाते खबरों में l
इंडियन टीवी न्यूज़, रायसेन जिला संबाददाता मंगल सिंह चौधरी
आपको बता दें कि जब से बरेली नगर का बायपास नेशनल हाईवे पैंतालीस का निर्माण हुआ है तभी से अब तक लेकर कई हादसे इस रोड पर हो चुके बिगत कई दिनों से लगातार एक्सीडेंट की घटनाओं की खबरें प्रकाश में आ रही है दो भीषण हादसो में आज पिपरिया ब्रिज और बगल बाड़ा चौराहे पर अलग-अलग जगह दो एक्सीडेंट हुए जन्नत दोनों ही स्कूटी चालको ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया इस हाईवे पर पिपरिया ब्रिज के पास प्रदीप विश्वकर्मा के चौबीस वर्षीय पुत्र योगेश विश्वकर्मा की हादसे में मौत हो गई बही दूसरा हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए तकरीबन तीन बजे की बात है कि खपड़िया निवासी उमेद सिंह उम्र 60 वर्ष लगभग पत्नी हल्की बाई 45 वर्ष ट्रक से भिड़ जाने पर उमेद सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और हल्की बाई को गंभीर चोटें आई हैं जिनका सिविल अस्पताल बरेली में प्राथमिक उपचार किया गया जो सुरक्षित है और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया सिविल हॉस्पिटल बरेली