
शैलेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
अचानक एक दर्जन से ज्यादा घरेलू जानवर(गाय-बैल) की हुई मौत ग्रामीण जनों में दिखी किसी भयंकर आपदा की आशंका। जिला कटनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में अचानक एक ही दिन के अंदर एक दर्जन से अधिक जानवर (गाय.बैल) एक से स्थिति में मृत पाए जाने से ग्रामीण जन में डर का माहौल बन गया है कि उनके कृषि क्षेत्र में मददगार जानवर किसी भयंकर रोग आपदा आने की संभावना से बहुत ही ज़्यादा घबराए हुए हैं दूसरी चिंता का विषय है कि इतने सारे जानवर एक साथ खत्म होते हैं तो ग्राम के स्थानीय जन ही मृत जानवर की समयावधि ग्राम सीमा से बाहर न किया गया तो उसकी दुर्गंध से किसी भयंकर रोग से ना पीड़ित हो जाए इसलिए शासन प्रशासन की ओर से ऐसी आपदा का विशेष रूप से इंतजाम किया जाए ग्रामीण जनों कीजल्द से जल्द ऐसी मांग है।