घोसी। रमज़ान का पवित्र महीना बुधवार को पूरा करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह समेत कई अन्य मस्जिदों में अदा किया। ईद की नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए गले मिले। परन्तु इस वर्ष ईद के मौके पर हर वर्ष की भांति लोगों के चेहरों पर रौनक नहीं दिखाई दी। इस मौके पर शासन-प्रशासन के तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद रखा गया था।
पुर्व विधायक मुख्तार अंसारी के निधन का भी दिखा असर
देश में मुस्लिम समुदाय व अन्य पिछड़े वर्ग के साथ हो रहे जुल्म व सितम और पुर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पुलिस हिरासत में मौत व कासगंज जेल बंद उनके बेटे अब्बास अंसारी को शासन-प्रशासन द्वारा पिता के जनाज़ा में शामिल नहीं कराना। जिसको देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस वर्ष ईद नहीं मानने का फैसला किया है।