आगामी चैत्र नवरात्रि में मथुरा कैंट स्थित काली मंदिर पर दशमी तिथि को होने वाले छप्पन भोग , फूल बंगला एवं भव्य जागरण को लेकर मंडल के संस्थापक प्रवीण गोयल जी एवं हमारे अतिथि दशरथ गुप्ता श्री काली मां मित्र मंडल कार्ड का विमोचन किया गया की एक बैठक का आयोजन स्थानीय होटल जिसकी शुरुआत मां काली के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन एवं मां काली को पुष्प अर्पित कर की गई जिसके बाद हुई बैठक मैं कार्यक्रम के बारे मैं विस्तृत रूप से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने के लिए सुझाव दिए गए तथा प्रत्येक वर्ष की भांति प्रातः 8:30 बजे माता रानी का अभिषेक व प्रातः 11:00 बजे से कन्या लांगुरिया एवं 6:30 मां भगवती के छप्पन भोग के दर्शन एवं रात्रि 9:00 बजे से मां भगवती का भव्य जागरण प्रारंभ हो जाएग आदि की घोषणा की गई जिनका मित्र मंडल के संरक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों ने पटुका पहनाकर स्वागत किया संरक्षक ca अमित अग्रवाल ,गोवर्धन दास, योगेश गोयल ,गोपाल सोनी ,अशोक अग्रवाल पी पी ,अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल द्वारा मथुरा की जनता से अपील की है की मां भगवती के दर्शन करके पुण्य के भागी बने महामंत्री सुशील जी ,कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ जी ,गौरव अग्रवाल, और सभी मेंबर उपस्थित थे