राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
राजगढ 12 अप्रैल, 2024: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए राजगढ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अधिकारी श्री आशीष यादव राजगढ पहुंच चुके है। श्री यादव का मोबाईल नंबर 9770204839 है। व्यय प्रेक्षक एवं टीम राजगढ लोकसभा क्षेत्रांतर्गत शामिल विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखेंगे।
शुक्रवार को श्री यादव ने निर्वाचन व्यय से जुडे् सभी नोडल अधिकारियों एवं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों नरसिंहगढ, ब्यावरा, राजगढ, खिलचीपुर एवं सारंगपुर, चाचौडा, राघौगढ एवं सुसनेर में नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षकों की बैठक लेकर अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षण संबंधी निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अभ्यथियों के निर्वाचन व्यय पर सख्ती से नजर रखी जाए एवं प्रतिदिन रिपोर्टिंग की जाए। प्रेक्षक ने कहा कि एफएसटी एवं एसएसटी जांच दलों की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। वे अपनी डयूटी मुस्तैदी से करें। जांच दलों द्वारा की जा रही कार्रवाई की सूक्ष्मता से वीडियो ग्राफी कराई जाए। जांच के दौरान गलत व्यक्ति को रोकें एवं सही व्यक्ति को परेशान न किया जाए।
शिकायत के लिए सी – विजिल एप का उपयोग करने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर वेवकास्टिंग की व्यवस्था की भी जानकारी ली। प्रेक्षक ने इलेक्ट्रानिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया पर पेड न्यूज की निगरानी रखने के भी निर्देश दिए।