डेलनपुर में आज प्रथम वर्ष राष्ट्रीयस्वयंसेवक द्वारा पथ संचलन निकाला राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ का पथ संचलन गांव डेलनपुर मे माध्यमिक स्कूल ग्राउंड से पथ संचलन से शुरूआत किया गया जिसमें गांव के आस पास पलसोड़ा ईसरथुनी पंचेड के हिंदू भाईयों का भी अच्छी संख्या में साथ रहा और बड़े छोटे भाइयों ने अपना महत्वपूर्ण समय देकर हिंदुत्व का परिचय दिया और गांव डेलनपुर हर्षोल्लास से के साथ गांव में भ्रमण किया जय श्री राम के नाम लेते हुए पूरे गांव में घूमते हुए गांव राममंदिर पर बजरंग दल द्वारा के स्वयंसेवको का फुलो से स्वागत किया और आगे बढ़ते हुए और भी जगह पर फूलो से स्वागत किया गया अन्य मार्गो से होकर डेलनपुर स्कूल ग्राउंड में आकर समापन किया।
तहसील रिपोर्टर जितेंद्र के साथ रतलाम