लोकेशन :- चंदिया जिला उमरिया मध्य प्रदेश
उमरिया जिला से इंडियन टी वी न्यूज संवाददाता विजय कुमार यादव
चंदिया से करीबन 2 किलोमीटर दूर पतरेई गांव है वहां पर गायों को पांवों में रस्सी से बांध दिए हैं और गाय तड़प तड़प कर जान गवा देती है। ग्राममिण के लोगों का कहना है कि जो लोग भी ऐसा काम करते हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए|