
डिंडोरी जनपद पंचायत मेंहदवानी के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौबीसा ग्राम मुरलापानी में नवीन तालाब निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही के चलते नवीन तालाब टूट कर बिखर गया,,,, आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र के सचिव सरपंच रोजगार सहायक के मिली भगत से नवीन तालाब का निर्माण कार्य में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किया गया है सरकार की राशि का पूरे तरह से दुरुपयोग किया गया है एक तरफ सरकार के द्वारा निर्माण कार्य को लेकर लाखों करोड़ों रुपए खर्च किया जाता है और दूसरी तरफ जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा घटिया निर्माण कार्य करते हुए से को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है दरअसल किसानों कि उम्मीद पर पानी फिर गया है ग्राम वासियों से बातचीत की तो किसानों ने कहा कि हमारे सामने में ही इंजीनियर ने कहा था कि थोड़ा ड्रंक के हिसाब से नवीन तालाब निर्माण कार्य करना है कहकर सरपंच सचिव और ठेकेदार को समझाया गया था लेकिन ठेकेदार ने इंजीनियर का कोई भी बात नहीं मानी गई इसलिए नवीन तालाब निर्माण टूट कर बिखर गया और किसानों ने कहा की इस तालाब निर्माण कार्य को जल्दी से जल्दी करें अथवा इसकी जांच भी हो शासन प्रशासन से हमारी यही गुहार है बहुत बड़ा उम्मीद से पानी का व्यवस्था किया गया था सरकार द्वारा मगर सरपंच और सचिव ठेकेदार मिलकर पूरे तरीके से तालाब में भारी मात्रा में घोटाला किया गया है जब हमारी टीम जीरो ग्राउंड पर गया तो देखा कि किसी प्रकार का सूचना पटल का भी सेन बोर्ड नहीं लगाया गया जबकि कार्य निर्माण होते ही सूचना पोर्टल लगाया जाता है कार्य निर्माण में लागत राशि लगभग 15 लाख रुपए का,,,,,,,,, इंडियन टीवी न्यूज़ से नरेश मरावी का रिपोर्ट