
लोकेशन टीकमगढ़
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे
ओरछा
-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राम नगरी में जिला प्रशासन की ओर से बेतवा नदी के कंचना घाट पर योग का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि डीआईजी ललित शाक्यवार ,कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ,पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची, नगर परिषद ओरछा अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत,
सहित शासकीय अशासकीय स्कूलो के शिक्षक,शिक्षिकाएं ,छात्र छात्राएं गणमान्य नागरिकों के साथ सामूहिक रूप से योग किया।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कंचना घाट परिसर में योग कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा व अतिथि गणों ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।यहां पर सभी ने एक साथ भोपाल से प्रसारित कार्यक्रम के अनुसार योग किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने योग करके योग दिवस को सार्थक किया. साथ ही शारारिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनने का संकल्प लिया।इस अवसर पर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा।कि योग को अपने जीवन मे अपनाये और निरोग रहे