
सागर में स्मार्ट सिटी को लेकर बहुत से स्थान परिवर्तन किए गए इसी को लेकर सागर बस स्टैंड को नई जगह शिफ्ट कर दिया गया वह करीब पुराने बस स्टैंड से15 किलोमीटर दूर है जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी को लेकर सागर बस एसोसिएशन ने सागर में नए बस स्टैंड का विरोध किया एवं कुछ दिन हड़ताल की के बाद जब सुनवाई नहीं हुई तो बस एसोसिएन ने हाई कोर्ट याचिका दायर की हाई कोर्ट के निर्देश के बाद बस संचालक नए बस स्टैंड को निरस्त कर पुरानी बस स्टैंड से बस संचालन शुरू का आदेश किया गया देर रात बस संचालक पुराने बस स्टैंड सागर से शुरू हुआ एवं बस एसोसिएशन के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ खुशी जारी की। सागर जिले से। आकाश सिंह राजपूत। इंडियन टीवी न्यूज़