Follow Us

खेल प्रशिक्षण शिविर:ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बच्चे सीख रहे हैं कई खेलों के गुर।

खेल प्रशिक्षण शिविर:ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बच्चे सीख रहे हैं कई खेलों के गुर।

रिपोर्टर विजय कुमार यादव

खेलकूद के पश्चात खिलाड़ियों को प्रदान किया पौष्टिक आहार।

उमरिया- ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर मेंबच्चे शामिल होकर अपने अंदर छिपे हुनर को निखारने पसीना निकाल रहे हैं। शिविर के माध्यम से बच्चों को कई खेलकूद सीखने मिल रहा है। खेलकूद शिविर को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है और खुशी-खुशी शिविर में भाग लेकर खेलकूद सीख रहे हैं।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर बच्चे ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का भरपूर उपयोग कर खुद को तराशने में जुटे हैं। सुबह से खेल मैदान पहुंचकर प्रशिक्षकों की मौजूदगी में कई खेल सीख रहे हैं, जिससे बच्चों के अंदर खेल का हुनर पैदा हो रहा है। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली माँ बिरासिनी खेल मैदान में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह महोबिया के निर्देशन व मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया द्वारा 05 मई से ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो आगामी 05 जून तक चलेगा।इस कैम्प में बच्चों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण कोच द्वारा दिया जा रहा है। शिविर को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह है। बड़ी संख्या में बच्चे हर दिन सुबह यहां खेलों का प्रशिक्षण लेने आते हैं। जिला प्रशासन व युवा टीम द्वारा आयोजित यह शिविर बच्चों के लिए पूर्णतः निश्शुल्क है।
संयोजक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि खेलकूद व विभिन्न विधाओं को संचालित करने के पश्चात समापन के दौरान सभी बच्चों को प्रतिदिन फल व पौष्टिक आहार प्रदान किया जाता है।
उन्होंने ने बताया कि बच्चे अक्सर अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर बिताने लगते हैं, जो उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में समर कैंप एक बेहतरीन विकल्प है, जहाँ बच्चे ना सिर्फ मोबाइल से दूर अपना ज्यादातर समय खेल, योग और अन्य शारीरिक गतिविधियां करते हुए बिताते हैं बल्कि अब समर कैंप में बच्चों को अच्छा व्यवहार करने से लेकर गुड टच और बैड टच में अंतर करना भी सीख रहे हैं।
इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग पाली ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेशम श्याम शर्मा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन सह सचिव व कोच नृपेंद्र सिंह, हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, राहुल सिंह,श्रीराम तिवारी,सत्यम सेन,ममता सिंह,ज्योति कोल,निखिल सिंह,पूजा बैगा,अदित्य बैगा व सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Comment