
भारी बारिश के साथ आंधी कई घर क्षतिग्रस्त हो गये
(*कृष्ण कुमार चंद्रपूर प्रतिनिधि* )
माजरी – मंगलवार दोपहर को अचानक तूफानी बारिश हुई। दोपहर करीब एक बजे अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक तूफानी बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई। इस बीच इलाके में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये और मकान पर गिर गये. जी.पी.हिन्दी स्कूल की छत गिरने की घटना सामने आयी है.
अचानक शुरू हुई ओलावृष्टि और तूफानी बारिश से नागरिक काफी परेशान हो गये. भारी बारिश, तूफ़ान और बड़े ओले गिरने के कारण वाहन चालकों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली. सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई। इलाके में कुछ पेड़ भी उखड़ गये. टिन की छत वाली दुकानें और घर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। तूफ़ानी बारिश के कारण कई पेड़ घरों की छतों पर गिर गये और कई लोगों को भारी नुकसान हुआ.
इस बीच तूफानी बारिश और ओलावृष्टि से कई गरीब नागरिकों को काफी नुकसान हुआ है. पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब नागरिक इस प्राकृतिक आपदा से संकट में हैं। इस बीच प्रभावित नागरिक सरकार से मदद का इंतजार कर रहे हैं