त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
*अभाविप ने उठाया एससी-एसटी छात्र-छात्राओं व सभी छात्राओं से पीजी नामांकन शुल्क अवैध वसुली का मुद्दा वार्ता असफल किया विरोध।*
आज दिनांक 08-05-2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मगध विश्वविद्यालय में व्याप्त विभिन्न शैक्षणिक समस्याएं को लेकर कुलपति से मिल वार्ता करने गए परंतु स्नातक व स्नातकोत्तर में आवेदन करने बेतहाशा शुल्क वृद्धि और एससी-एसटी के छात्र व सभी कोटि के छात्राओं का शुल्क लेने के विषय को वापस लेने पर एबीवीपी कार्यकर्ता अड़े हुए थे और कुलपति शुल्क वसूलने को सही ठहराते हुए उससे पिछे हटने पर तैयार नहीं हुए जिससे वार्ता विफल हो गया और कार्यकर्ताओं ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यालय से निकल गए।
एबीवीपी के कैंपस अध्यक्ष देवेश दुबे ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय लूट का अड्डा बन गया हैं. Sc/st छात्रों व सभी वर्गों के छात्राओं से पीजी नामांकन के नाम पर आर्थिक शोषन किया जा रहा है सरकार व कोट के आदेश का अंभेलना कॉलेज के प्राचार्य कर रहे हैं. जो की क़ानूनी अपराध हैं वही पेंडिंग रिज़ल्ट होने से छात्रों का नामांकन नहीं हो रहा हैं जिसके ज़िम्मेवार मगध विश्वविद्यालय प्रशासन हैं!
वहीं विभाग संयोजक शिव नारायण ने कहा कि नामांकन फार्म भरने के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों का आर्थिक शोषन की जा रहा है! वि॰वि॰ व महाविद्यालयों छात्रों के लिए को भी सुविधा नहीं है. विश्वविद्यालय मे आराजगता चरन सीमा पर हैं. छात्रों का कोई कार्य नहीं हो रहा है. एबीवीपी छात्र हित के मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय में करेगा आंदोलन.
मौके पर के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पशुपतिनाथ उपमन्यु, प्रदेश सहमंत्री मंतोष सुमन, विशेष आमंत्रित सदस्य सुरज सिंह, विभाग संयोजक शिवनारायण, गया जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, नवादा जिला संयोजक रवि कुमार, जहानाबाद जिला सह संयोजक सुरजीत सिंह, औरंगाबाद जिला संयोजक अभय कुशवाहा, सोशल मीडिया मैक्स अवस्थी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार,पवन कुमार,गया महानगर मंत्री विनायक सिंह, आयुष शर्मा, सुमीत कुमार आदि मौजूद थे.