संदीप उर्फ सोनू मासोदकर प्रायवेट कन्ट्रेशन मटेरियल का काम करता हूँ। भीम सेना संगठन में सचिव के पद पर हूं रविवार रात्री 11.30 बजे के बीच बडोरा में पुलिया के पास हम कुछ लोग चर्चा कर रहे थे कि अचानक एक काले रंग की बिना नम्बर की हुण्डई बरना गाडी आई जहाँ हम खड़े थे आकर रुकी जिसमें अंगत यादव, जयदीप उर्फ जय्यू यादव नीचे उतरे मुझे देखकर मुझे गालियां बकने लगे तू हमारा जुआ फड क्यो पकडवाता है। दोनो मेरे साथ झुम झटकी करने लगे कि मेरे साथी बीच बचाव करने आगे आये तो जयदीप उर्फ जय्यू यादव अधिक उत्तेजित होकर कमर पेंट में छिपाकर रखी गई कट्टा पिस्टल निकालकर मुझे जान से मार डालने की नियत से दो फायर किये मैने अपने आप को बचाते हुए नीचे झुक गया जिससे बाल बाल बच गया तभी हरीश यादव एंव अन्य दो व्यक्ति जो अपना मुंह में कपडा बांधे हुए थे गाडी से उतरे जिन्होने हाथ मुक्के से मारते हुए बोले आज तो तू बच गया आगे से तू हमारे रास्ते में आया तो तुझे जान से निपटा देंगे। जल्दी जल्दी अपनी गाडी में बैठकर बैतूल तरफ भाग गये हम इस गोली मारने की घटना से भयभीत हो गये मुझे जयदीप उर्फ जय्यू यादव ने अपने साथियो अंगत यादव, हरिश यादव तथा दो अन्य के साथ मिलकर एक राय होकर जान से मार डालने की नियत से मेरे ऊपर गोली चलाई है। दो अन्य जिसको मैं सामने आने पर पहचान लूंगा बैतूल बाजार टीआई ए आर खान का कहना है की घटनास्थल पर दो खाली कारतूस के खोखे बरामद हुए है आरोपी पर केस दर्ज कर कार्यवाही में धारा 294,323, 307, 506,34 भादवि मे कायम कर विवेचना में लिया गया फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जल्द ही आरोपी को पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी|
बैतूल जिला ब्यूरो चीफ नईम मामू की रिपोर्ट