नगर खेतिया में चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब द्वारा अंतर राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन स्व.अनिल काशिनाथ मराठे एवं स्व. नरेंद्र संतोष चौधरी की स्मृति मे दिनांक 05/02/2023 से चंद्र शेखर आजाद खेल मैदान पर किया जा रहा प्रथम पुरस्कार 51000/हजार सिमोन्स सिड्स प्रा.लि.मेहसाणा बाहुबली तरबूज श्री रूपेश मंडलोईजी की और से एवं ट्राफी आजाद क्रिकेट क्लब कि और से। द्वितीय पुरस्कार 25000/हजार श्री संत गजानंद ज्वेलर्स खेतिया श्री लिलाधर मोहनलालजी सोनी कीऔर से ।। . कफ्तान श्री प्रल्हाद बागुल ने बताया कि क्रिकेट प्रेमीओ के लिए यह टुर्नामेंट कोरोन काल के दो साल बाद आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन से खेतिया जनता काफी उत्साहित है और अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।
रिपोर्टरः–प्रशांत सिरसाठ।