Follow Us

काँग्रेस द्वारा चलाया जा रहा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान आज जवाहरवार्ड एवं आचवलवार्ड चलाया गया

काँग्रेस द्वारा चल रहा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम जवाहर व आचवल वार्ड में एवं ब्लॉक व शहर मे चलाया, कमलनाथ जी की 15 माह की सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा, आम जनता को बताया कि 27 लाख किसानों के 50 हजार तक के कर्ज माफ किये,जनता को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली प्रदान की।किसानों के कृषि बिल व घरेलू बिजली बिल आधे किये गए, कन्यादान विवाह योजना की राशि 27000 से बढ़ाकर 51000 की गई,खाद पदार्थों में मिलावट खोरों पर कार्यवाही की गई,गौशालाओ के निर्माण एवं गौ चारे की राशि 2 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये की गई। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर की कार्ययोजना बनाई गई।इन सभी उपलब्धियों को बताकर जनता से हाथ जोड़कर निवेदन है किया की अब की बार सरकार बदलकर काँग्रेस की सरकार बनायें।
इस अभियान कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मनोहर राय, जिला महिला अध्यक्ष निर्मला सप्रे, शहर काँग्रेस महेन्द्र सिंह ठाकुर,राजेन्द्र सेन, ओमप्रकाश केथोरिया, ओमप्रकाश पंजाबी,प्रमोद राय,प्रकाश बजाज, विमला अहिरवार,ममता अहिरवार, प्रभुदयाल सोनी,सुभाष सिंघई, ओमप्रकाश लारोट,संजय परिहार, शेरसिंह अहिरवार,सुखलाल अहिरवार, मेहरवान अहिरवार, सन्तोष अहिरवार, सहित काँग्रेस जन सम्मलित रहे।

मिलन सिंह नेशनल कोऑर्डिनेटर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment