सतना: एक ही दिन में दहाई तक पहुंचा आंकड़ा,अब फिर 18 एक्टिव केस ,साल भर में जा चुकी हैं 87 से अधिक जानें, कुल 3553 लोग हो चुके हैं संक्रमण का शिकार

सतना में कोरोना की वापसी

एक ही दिन में दहाई तक पहुंचा आंकड़ा,अब फिर 18 एक्टिव केस ,साल भर में जा चुकी हैं 87 से अधिक जानें, कुल 3553 लोग हो चुके हैं संक्रमण का शिकार

सतना। जिले में अब तक 87 से अधिक लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस की वापसी लगातार बढती लापरवाही के बीच अब फिर खतरनाक होती जा रही है। महीनों तक रही राहत के बाद एक बार फिर एक ही दिन में नए कोरोना मरीजों की संख्या दहाई के आंकड़े तक पहुंच गई है।

हासिल जानकारी के मुताबिक सतना में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है।

सोमवार को महीनों बाद जिले में एक साथ 11 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। बड़ी बात ये है कि नए मिले इन 11 मरीजों में से 9 एक ही जगह एक साथ रह और काम कर रहे हैं। बताया गया कि नेशनल हाइवे का निर्माण कर रही ठेका कंपनी एल एंड टी के 9 कर्मचारी एक साथ कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन्हें रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाया गया है। इनमे कुछ मजदूर नागौद क्षेत्र के रहने वाले हैं तो कुछ रामनगर के ही निवासी है । लेकिन फिलहाल सभी रामनगर क्षेत्र में रह कर एलएंडटी कंपनी के लिए काम कर रहे हैं। इनके अलावा दो अन्य लोगों को भी संक्रमित पाया गया है जिनका उल्लेख स्वास्थ्य विभाग ने अपने हेल्थ बुलेटिन में भी किया है।

इन नए केसों के साथ अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 18 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में 3553 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जिले में कोरोना से 87 जाने भी जा चुकी हैं। हालांकि हेल्थ बुलेटिन में यह संख्या अभी 42 ही है।

गौरतलब है कि वैक्सीनेशन के दौर के बीच वापस लौटते कोरोना के खतरे के मद्देनजर राज्य शासन अलर्ट मोड पर आ गया है। भोपाल – इंदौर जैसे बड़े शहरों में प्रतिबंधात्मक आदेश पुनः प्रभावी हो गए हैं। अन्य शहरों में भी निर्देशो का पालन करने की एसओपी जारी की गई है। बाजार क्षेत्र में दुकानों के बाहर गोले बनाने ,रस्सी लगाने का निर्देश दिया गया है। माइकिंग कराने को कहा गया है। लेकिन सतना में अभी ऐसा कोई भी प्रयास शुरू नही हो पाया है। बाजार में भीड़ बेखौफ उमड़ रही है और बेपरवाह हो कर लोग सोशल – फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हालात देख कर स्थिति बिगड़ने की आशंका प्रशासन की भी चिंता बढ़ा रही है।
सतना से महेंद्र गौतम ब्यूरो चीफ

Leave a Comment