सफेद मिट्टी की खदान धंसने से एक ग्रामीण की मौत दो घायल

लोकेशन जयसिंहनगर
थाना क्षेत्र के देवरी गांव की घटना जहां एक सफेद मिट्टी की खदान में कुछ ग्रामीण मिट्टी लेने गए हुए थे अचानक खदान धंस जाने से हादसा हो गया एवम उक्त अघोषित खदान में कार्यरत 3 मजदूर खदान के अंदर फस गए और एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है तो वही दो ग्रामीण खदान में दबे होने के कारण गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हे प्रशासन के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में भर्ती कराया गया है बताया गया की घटना दोपहर के करीब 2 बजे के आस पास की है घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार जयसिंहनगर मीनाक्षी बंजारे एवम थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार घटना स्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य को प्रारंभ किया गया हालाकि प्रशासन के मुस्तैदी के कारण ही खदान में फसे दो अन्य मजदूरों की जान बचाई जा सकी अगर प्रशासन समय पर घटना स्थल पर समय रहते घटना स्थल पर नही पहुंचता तो मृतकों के संख्या में इजाफा होने की प्रबल संभावना थी मृतक मातादीन चौधरी पिता रतनुवा चौधरी निवासी ठेंगरहा बताया गया|

इंडियन टीवी न्यूज के लिए शहडोल से ब्यूरो चीफ बीके तिवारी की रिपोर्ट

Leave a Comment