Follow Us

महाशिवरात्रि पर हर हर महादेव से गूंज उठे शिवालय जगह-जगह लगे मेले

लोकेशन जिला बैतूल मध्य प्रदेश जिला ब्यूरो चीफ नईम मामू की रिपोर्ट

बैतूल महाशिवरात्रि पर आज जिले भर में शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही जिले में प्रमुख शिव मंदिरों में भोपाली सालबर्डी भैंसदेही प्राचीन शिव मंदिर सुर गांव शिव मंदिर सोनाघाटी लल्ली चौक शिव मंदिर थाना चौक शिव मंदिर रामनगर गुफा शिव मंदिर सहित प्रसिद्ध बालाजीपुरम मंदिर में भक्तजनों की पूजा अर्चना के लिए लंबी लंबी क तारे देखने में मिली जिले का प्रसिद्ध सालबर्डी शिव मंदिर में मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचते हैं यहां बहुत बड़े मेले का आयोजन होता है प्रशासन ने यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे वहीं छोटा महादेव भोपाली में भी मेले का आयोजन होता है जहां शिवरात्रि से भक्तों गणों का पहुंचना शुरू हो जाता है छोटा महादेव मेले के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हुए थे भैंसदेही में प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों गणों का ताता लगा हुआ था बताया जाता है कि यह मंदिर 11वीं और 12वीं सदी के मध्य बना हुआ था ऐसी कि किदवतीहै की प्रसिद्ध वस्तु सिल्फी नागर भोगरने यह मंदिर बनाया था इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु मन्नत मांगते हैं वह जरूर पूरी होती है जिला मुख्यालय सोना घाटी स्थित शिव मंदिर भी महाशिवरात्रि को लेकर बड़ी धूमधाम रही यहां 1 दिन का मेला भी लगता है सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के लिए सोनाघाटी शिव मंदिर पहुंचना शुरू हो गए थे इसके अलावा राम नगर स्थित गुफा मंदिर में भी दिनभर भक्त गणों ने पूजा अर्चना की कोठी बाजार लल्ली चौक पर प्राची न अंकलेश्वर महादेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया बताया जाता है कि यह मंदिर 100 साल पहले बना था यह भी शिव भक्त जो मन्नत लेकर आते हैं वह अवश्य पूरी होती है थाना चौक पर स्थित महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर सात दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया अक्षय तातेड समाज सेवी द्वारा बताया गया आज यहां से भव्य शिव बारात निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया शिव बारात बड़े धूमधाम से बैंड बाजों और अनेक वाद्य यंत्रों की धुन पर नाचते गाते निकाली गई जो कि मुख्य शहर का भ्रमण कर वापस महाकाल मंदिर पर आकर समाप्त हुई उक्त समस्त कार्यक्रम की तैयारियां बहुत पहले से की जा रही थी शिव विवाह को लेकर यहां पर भी विवाह की समस्त रस्मे की गई मंडप से लेकर हल्दी की रस्म अदा की गई श्री शंभू भोले सेवा समिति द्वारा शिव बारात में चलित झांकियों पर पुरस्कार भी रखा गया था महाशिवरात्रि पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रही, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा जी ने बताया 17 फरवरी से 19 फरवरी तक भंडारा चलता रहेगा कमानी गेट के पास महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी धर्म स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे नगर सुरक्षा समिति के जिला नईम मामू ने सुरक्षा के इंतजाम के बारे में बताते हुए कहा कि नगर सुरक्षा समिति के लगभग थाना कोतवाली एवं थाना गंज में60 सदस्यों ने पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दिया|

Leave a Comment