Follow Us

हिंडोली क्षेत्र के सरकारी स्कूल में नव निर्माण में ठेकेदार द्वारा किया जा रहा घोटाला

बून्दी शुक्रवार को सुबह हिंडोली नैनवा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चिता की झोपड़ियां में चल रहे नवीन कमरों का घटिया निर्माण कार्य को लेकर आक्रोशित ग्रामीण वासियों ने स्कूल के जड़ा ताला! ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया जा रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर स्कूल के मुख्य गेट पर जड़ा ताला 2 घंटे बाद सीपीओ की समझाइश के बाद खोला ताला! ग्रामीणों ने
ठेकेदार द्वारा इस घटिया निर्माण कार्य किए जाने को लेकर पूर्व में भी अधिकारियों को अवगत कराया था परन्तु सम्रग शिक्षा विभाग के कनिष्ट सहायक अभियंता ओमप्रकाश नागर ने इसका निरीक्षण नहीं किया है। विधालय भवन की सीढियों में भी घटिया निर्माण हो चुका है जिसकी शिकायत पूर्व में भी की थी परन्तु अधिकारियों की मिलीभगत होने से कोई कार्रवाई ठेकेदार पर नही हुई है।
जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा आज विधालय गेट पर छात्रों के साथ तालाबंदी की थी जिसके बाद नैनवां जेईएन ओमप्रकाश नागर मौके पर पहुंचे थे परन्तु घटिया माल को देकर वापस निकल गये हैं। जिसके बाद ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। विधालय मे ग्रामीणों ने 10 बजे तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया था 11:30 बजे नैनवां सीबीईओ हुकुमचन्द मीणा के आने के बाद ही ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद ही विधालय गेट का ताला खोला गया है|

संवाददाता पुरुषोत्तम बून्दी

Leave a Comment