इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
शहडोल जिले से बड़ी खबर दर्शीला थाने की है बाबूलाल नामदेव ने थाने में लिखित शिकायत दी कि मेरी जमीन पर अपराधिक तत्वों के लोग मेरी जमीन को कब्जा करने में लगे हैं और मेरे से गाली गलौज कर रहे हैं मैंने लिखित शिकायत दी की संतोष बैगा मुन्ना बैगा जगत बैगा के द्वारा मुझसे लड़ाई झगड़ा किया जा रहा है एवं गाली गलौज मुझे दे रहे हैं एवं झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी दे रहे हैं कि हम कुछ भी करवा सकते हैं तुम्हारे खिलाफ अब इसमें देखना यह है कि उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं|