सागर जिले के विभिन्न तहसीलों के विभिन्न ग्रामों में भारी ओलावृष्टि में बारिश हुई जिससे 100 परसेंट चना मसूर एवं गेहूं की फसलें तबाह हो चुकी हैं खुरई विधानसभा के विभिन्न ग्राम बिलैया भिलोन शब्दा ग़ज़र शिलावरी मंडियां महुना करैया ऐचनबारा भूसा खडाखेरी कोकलवारा झराई नरोदा आदि की फसलें तबाह हो चुकी एवं नरयावली विधानसभा के ग्राम डाबरी जरुआ खेड़ा बसिया भोती मुडरा आदि ग्रामों में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई जिससे 100 परसेंट चना मसूर गेहूं की फसलें खराब हो चुकी है।
सागर जिले ब्यूरो चीफ आकाश सिंह राजपूत।