इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी जानकी यादव के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने कई गांवों का किया भ्रमण मांगा समर्थन 

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

 

इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी जानकी यादव के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने कई गांवों का किया भ्रमण मांगा समर्थन

 

हजारीबाग:आगामी विधानसभा चुनाव 13 नवंबर को होने से पहले प्रचार प्रसार में इंडिया गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी जानकी यादव के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के इचाक बाजार, बरकाकला, बरका खुर्द, खुटरा, मनाय चौक, दरिया, मडपा, फुफूंदी, एवं कलाद्वार भ्रमण कर मतदाताओं से ईवीएम मशीन के दो नंबर बटन तीर धनुष छाप पर वोट डालने की अपील की भ्रमण करने वाले में मुख्य रूप से झामुमो नेता उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार ,मुखिया रंजीत मेहता, सिकंदर राम, पंचायत समिति विक्की धवन ,धीरू रजक, पूर्व उप प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता,कांग्रेस वरिष्ठ नेता कैलाश मेहता, राजद के शत्रुघन राम, रामप्रवेश सिंह, दिगंबर मेहता, राजेंद्र मेहता, सुनील तलवार, गंगेश्वर मेहता, राजेश मेहता, इंद्रदेव मेहता, मोहम्मद सरफुल, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन रविदास, गोविंद मेहता, सफीक अंसारी, अनुज कुमार, पोखनाथ मेहता, मोहम्मद तसलीम, तुलसी मेहता, रामफल प्रसाद मेहता सुरेंद्र प्रसाद मेहता रामचंद्र राम के साथ दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Comment