एमपी में आगामी 30 मार्च को श्री रामनवमी पर जिले के चारो और निकलेगी शोभायात्राए एवं फहराएंगे भगवा पताकाए तो वंही दुसरी और खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील एवं नगर पालिका परिषद बिस्टान, के ग्राम बन्हैर में कल शाम 6 बजे बिस्टान थाना प्रभारी एंव टिआई सुनिता जी मुजाल्दे की उपस्थिति मे ग्रामवासियो सहित सर्व समाज की बैठक रखी गयी थी! जिसमे संघ संचालक हिरालाल यादव ने बताया है, कि 30 मार्च को श्री राम नवमी हर गांव एंव हर छोटे बडे शहरो में मनाई जाएगी, यादव जी ने यंह भी कहा है,कि हम भी करीब विगत 30 वर्षों से लगातार रामनवमी पर्व को बडी धुमधाम से मनाते हैं, और भव्य शोभायात्रा निकालते आ रहे हैं। अत: इस वर्ष में भी रामनवमी बडी धुमधाम से मनाया जाने को लेकर निर्णय लिया गया है। इस विषय पर रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर बैठक रखी गयी थी, उसमें इस को लेकर चर्चा हुई हैं, कि उस दिन पुरे गांव में भव्य शोभायात्रा एवं 6 डिजो की थाप पर निकलेगी 6 आकर्षित झांकियां ! जिसमें रूट सहित, जगह – जगह अनेको प्रकार के स्टॉल भी लगाए जाएंगे ऐसा सब कुछ निर्धारित किया गया हैं! जिसमें सम्मिलित होकर ग्राम एवं जिले के सर्व समाज की जनता को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर बैठक में पधारे हिरालाल यादव, लोकेन्द्र सिंह राजपूत, भगवा आर्मी के लीडर शुभम यादव, हेमंत कुमावत, निरज वर्मा, अरूण राठौड़, राधेश्याम कछवाहे, राहुल राजपुत, संजय यादव, गोलु यादव, आश्विन बागुल, निमाड सिंगर प्रवीण बागुल, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश राठौर, पार्षद प्रतिनिधि प्रेमलाल मोरे, अजय बागदरे पवन मोरे एवं ग्राम की सर्व समाज की धर्म प्रेमी जनता आदि उपस्थित रहे!
जिला खरगोन इण्डियन टिवि न्यूज़ से रिपोर्टर दिग्विजय सिंह पटेल