नगर इकाई रतलाम ने होनहार छात्र एवं छात्राओं को स्नातक तथा स्नातकोत्तर में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं ओर बालक को दिए प्रोत्साहन|
चैत्र नवरात्रि एवम गुड़ी पड़वा नव वर्ष के उपलक्ष में पाटीदार समाज नगर संगठन रतलाम द्वारा परिचय सम्मेलन एवम मिलन समारोह आज पाटीदार समाज छात्रावास हरमाला रोड पर आयोजित किया गया,जिसमे इस बार हज़ार पार लोगो की सहभागिता रही,कार्यक्रम का शुभारम्भ 12 बजे से हुआ, बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसमे गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति नन्हे बच्चों द्वारा दी गई, तत्पश्चात समाज की माताओं बहनों द्वारा नवरात्रि आज से प्रारम्भ होने के अवसर पर गरबा रास कर कुलदेवी मां जगदम्बे की आराधना की गई, अंत में समाज के सभी ऐकत्रित लोगो द्वारा एक दूसरे ने अपना परिचय दिया गया।
सामाजिक एकता एवम अखंडता को क़ायम रखते हुए समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ समाज के प्रबंधक लोगो द्वारा समाज का नये पर्चेस किये गए शिक्षा संस्था नोबल इंटरनेशनल स्कूल को अपने आधिपत्य में ले कर अन्य अधिकतम सुविधाएँ के साथ बालिकावों की शिक्षा हेतु संचालित करने के लिए चर्चा की गई। एवम समाज के समस्त लोगो को आगे की दूरगामी योजनाओं से अवगत कराया गया। सभी को सहयोग देने के लिए निवेदन किया जा कर आने वाली युवा पीढ़ी मे समस्त वर्ग के बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की है। संमिलित हुऐ सभी महानुभवों ने अपने सामर्थ्य अनुसार अपने विचारों को प्रस्तुत किया। अंत में स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इंडीयन टीवी रिपोर्टर दौलतराम पाटिदार जिला मुख्यालय रतलाम