बाली नदी के किनारे माता बड़ी माई का बरसों पुराना प्राचीन मंदिर है जो कि आसपास क्षेत्रों में आस्था का केंद्र बना हुआ है यहां पर चैत्र एवं कुमार के समय आसपास क्षेत्रों से बहुत सारी संख्या में लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए आते हैंएवं पास ही बड़ी माई माता के मढ़िया हैजिसमेंपंडा मंटू बर्मन द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों से कई प्रकार के रोगों का इलाज करते हैं यहां पर छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के लोग। यहां पर अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए आते हैं और ठीक होने पर मां बड़ी माई माता का के दर्शन एवंउन्हें प्रसाद चढ़ाने के लिए आते हैं बड़ी माई माता वैभव प्रदान करने वाली हैं यह बात पुजारी एवं पंडित द्वारा कहा जाता है कि यहां पर नवरात्रि में सुबह 4:00 से जल चढ़ाने की लाइन लगी रहती हैऔर दर्शन करने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग यहां आते हैं यहां पर असाध्य रोगों का इलाज होता है चैत्र नवरात्रि में जवारे बोए जाते हैंऔर लोग जिनकी मानता पूरी होती है वह लोग आकर जवारे कलर्सहोते हैं भारी संख्या में लोग जवारे के दर्शन करने के लिए माता की मडिया में आते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं|
सुरेंद्र सोनी नारायणगंज मंडला इंडियन टीवी न्यूज़