
संवाददाता अमित रघुवंशी
सिलवानी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसानों के खेतों में बिजली के तार लटके हुए हैं जिसके चलते किसान अपने खेतों में फसल काटने के लिए हार्वेस्टर को चलाने में कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जैसा कि बता दें की इस समय मौसम खराब होने के कारण किसान जल्द से जल्द अपने खेत की गेहूं की फसल को काटने के लिए हार्वेस्टर का उपयोग कर रहे हैं जिससे कि अनाज को अपने घर ला सकें| लेकिन सिलवानी बिजली विभाग के ढिलमुल रवैया के चलते किसानों के खेतों में बिजली के तार लटके हुए हैं जिससे हार्वेस्टर को चलाने में दिक्कत हो रही है पूरा मामला साईं खेड़ा के पास सिमरिया ग्राम का है जहां पर हार्वेस्टर चलाते समय किसान को 11000 केवी की लाइन के तारों को लकड़ी से ऊंचा करना पड़ रहा है जो कि एक बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं लेकिन किसान का कहना है कि बिजली विभाग से परमिट मांगने पर परमिट भी नहीं दिया जाता है ताकि लाइट काटी जा सके और ना ही इन तारों को ऊंचा किया जा रहा है| अगर बिजली विभाग ऐसे ही आंख बंद करके बैठा रहा तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है|