
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
विभावी में मंगलवार को अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) के उपलक्ष्य में 11.30 पूर्वाहन को पोस्टर प्रतियोगिता एवं पौधारोपण का कार्यक्रम
अपराह्न 3:00 बजे संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे कुलपति
हजारीबाग: सम्पूर्ण विश्व में हर वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस का आयोजन वैश्विक पर्यावरण आंदोलन के रूप में किया जाता है। जिसका उद्देश्य विश्व भर में हमारी धरती की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। वर्ष 2025 का विषय है “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” जो जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करती है।
इसी उपलक्ष्य में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग और आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईंक्यूएसी) के द्वारा आज पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 11:30 बजे वनस्पति विज्ञान विभाग में अंतर विभागीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। जिसका विषय होगा _ ” बेहतर कल के लिए, नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग”। विभिन्न विषयों के विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण और सतत् विकास के प्रति जागरूकता फैलाना और साथ ही उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। विद्यार्थी पोस्टर बनाने से संबंधित सभी सामग्री स्वयं ले कर आयेंगे ।
इसके पश्चात अपराह्न 3:30 बजे आर्यभट्ट सभागार में माननीय कुलपति की अध्यक्षता में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पर्यावरणीय संतुलन और दीर्घकालिक विकास पर चर्चा की जाएगी। और पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता विधार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। उसके पश्चात वि भा वी परिसर में पौधा रोपण का कार्यक्रम प्रस्तावित है ।
वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों से आग्रह किया है कि वे अपनी एवम विभाग के शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थित सुनिश्चित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाए।