खबर सहारनपुर की शाकुंबर देवी से
सांसद राजीव शुक्ला और पूर्व डीजीपी डी.एस. चौहान ने किए शाकंभरी देवी के दर्शन, मंदिर प्रशासन ने किया सम्मानित
सहारनपुर – कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डी. एस. चौहान ने सहारनपुर स्थित प्रसिद्ध श्री शाकंभरी देवी मंदिर में दर्शन कर मां शाकंभरी देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंदिर के व्यवस्थापक आदित्य प्रताप राणा ने दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंदिर परिसर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं और स्थानीय प्रशासन ने उनका स्वागत किया। दर्शन के उपरांत मंदिर के व्यवस्थापक आदित्य प्रताप राणा ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना की और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर बल दिया।ने किए शाकंभरी देवी के दर्शन, मंदिर प्रशासन ने किया सम्मानित।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़