
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह विजय उत्सव समारोह 23 अप्रैल को, सर्किट हाउस के समीप
वीर कुंवर सिंह हमारे गौरवशाली अतीत की वह लौ हैं, जो आज भी हमारे आत्मबल को प्रज्वलित करती है – मुन्ना सिंह
हजारीबाग: पूर्वांचल की गौरवगाथा और भारत की स्वतंत्रता संग्राम की अमर विभूति वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह की स्मृति में आयोजित वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव समारोह की तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। यह समारोह 23 अप्रैल को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसका आयोजन वीर कुंवर सिंह विचार मंच के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे सर्किट हाउस के समीप वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगा। समारोह में जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों तथा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को सुरेश कॉलोनी में विचार मंच की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रो. प्रदीप कुमार सिंह ने की। बैठक में जनजागरूकता अभियानों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रो. सिंह ने कहा, वीर कुंवर सिंह संपूर्ण भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणास्रोत हैं। उनकी वीरता, नेतृत्व और बलिदान आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह उत्सव हमारी ऐतिहासिक चेतना को जागृत करने का माध्यम बनेगा। वही बैठक में उपस्थित
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने कहा
वीर कुंवर सिंह हमारे गौरवशाली अतीत की वह लौ हैं, जो आज भी हमारे आत्मबल को प्रज्वलित करती है। आज जब देश को एकजुटता, साहस और नेतृत्व की सबसे अधिक आवश्यकता है, तब ऐसे महानायक की स्मृति हमें यह सिखाती है कि सच्चे नेतृत्व में न जाति बाधा बनती है, न उम्र, न परिस्थितियाँ। मैं सभी नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं से आग्रह करता हूँ कि इस उत्सव में भाग लें और वीरता की इस विरासत को आत्मसात करें। विचार मंच ने नागरिकों से इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने और वीर कुंवर सिंह के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया है।