पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
चिचोली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गोदना के गौली डाना मे बोरवेल मशीन के संचालक आसाराम यादव के घर ब्रह्मलीन पूज्य संत शिरोमणि सिंगाजी महाराज जी की पांच दिवसीय परचरी पुराण धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत मंगलवार 1 अप्रैल को हो गई पूज्य संत श्री सिंगाजी महाराज की परचरी पुराण कथा के धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत पर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात आयोजन स्थल पर पूजा पाठ की गई सिंगाजी धाम के कथावाचक संत पप्पू जी महाराज कथा सुना रहे हैं आयोजन करता गोदना निवासी श्री फत्तू लाल यादव एवं श्रीमती मोना भाई यादव तथा परशराम यादव बलराम यादव आसाराम यादव तथा देवी राम यादव आत्माराम यादव बलराम यादव पूरन यादव बाला यादव ने कथा करने में अहम भूमिका निभाई है आज कथा का चौथा दिन है तथा पप्पू महाराज द्वारा सिंगाजी महाराज के जीवन संबंधी कथा सुनाई आज संत सिंगाजी महाराज की समाधि लिन होने की कथा सुनाई जाएगी परिवार जनों ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आवे और संत सिंगाजी महाराज की कथा का आनंद लेंगे