Follow Us

शराबियों से परेशान ग्रामीणों ने एसडीओपी कार्यालय में किया प्रदर्शन

जिला ब्यूरो चीफ नईम मामू
पारेगांव के ग्रामीणों ने रैली निकालकर शराब बंदी के लिए किया प्रदर्शन।

अब खबर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई से नगर के समीप ग्राम पारेगाँव में शराब पिकर लड़ाई-झगड़ा कर मां बेटीयो के नाम से गंदी-गंदी गाली देने के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीओपी कार्यालय में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम में शराब बनाना एवं विक्रय किया जाना पुर्णतः बंद किया जाए। वलनी पारेगाव की सरपंच एवम जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती प्रीति ठाकुर ने बताया कि ग्राम पारेगाँव में अवैध रूप से शराब बनाकर बेची जा रही है। ग्राम की सीमा के आस-पड़ोस से लगे ग्राम के ग्रामीण एवं मुलताई शहर से बड़ी संख्या में लोग प्रत्येक दिन शाम कच्ची शराब पिने ग्राम में आते है, और ग्राम के मुख्य मुख्य चौराहे पर माँ-बेटी के नाम से गंदी-गंदी गालिया देकर आये दिन किसी ना किसी से लड़ाई झगड़ा करते रहते है। जिसके लिए प्रत्येक दिन रात्री में 9 बजे से ग्राम की महिलाओं के द्वारा रेली निकालकर ग्राम में शराब बंद किये जाये” के नारे लगा कर ग्राम में फेरी लगाई जा रही है। इसी उदेश्य हेतु ग्राम के गणमान्य नागरीक जनप्रतिनिधियों एवं महिलाओं के द्वारा सर्व सहमती से निर्णय लिया गया है, ग्राम को शराब मुक्त ग्राम घोषित कर अवैध शराब बिक्री एवं कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कि जाये एवं ग्राम पारेगाव को शराब मुक्त ग्राम घोषित किया जाये। ज्ञापन देने वालों में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं ग्राम पंचायत सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य प्रीति रघुराज सिंह ठाकुर उपस्थित रही।

जिला ब्यूरो चीफ नईम मामू की रिपोर्ट

Leave a Comment