सहरसा जिले के सौर बाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी संजय कुमार के पुत्री मिट्ठी कुमारी ने इस बार के बिहार बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में अपना जगह बना कर अपने परिवार सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। मिट्ठी कुमारी के पिता संजय कुमार एक किराना व्यवसाई है लेकिन जब दूकान ठीक ठाक नही चलती है तो ऐसी स्थिति में अधिवक्ता के काम करके अपने परिवार को चलाते हैं जबकि मिट्ठी कुमारी के माता एक कुशल गृहणी है। सफलता के बारे में जब पूछा गया तो इनका श्रेय मिट्ठी कुमारी अपने दादा दादी सहित पूरे परिवार को दिया है जिन्होंने उनके पढ़ाई के लिए पुरा समय दिया है साथ ही सफलता का श्रेय प्राथमिक स्तर के शिक्षा देने वाले शिक्षक को भी दिया है। टॉप टेन में अपना जगह बना पाने के बाद मिट्ठी कुमारी के पूरे परिवार उन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।सफलता को लेकर मिट्ठी कुमारी मीडिया से बातचीत के दौरान क्या कुछ कहा पेश है उनका अंश|
सहरसा बिहार से मिथिलेश कुमार , इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर