नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम पंचायत जिलो में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल डावला- जिलो खंड इकाई के तत्वावधान में श्रीराम जन्मोत्सव के तहत हिंदू जन जागरण संगोष्ठी का आयोजन मां जीण भवानी के मंदिर परिसर पर किया गया।
संगोष्ठी कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज बसिया व विहिप खंड मावा के अध्यक्ष नितेश भारद्वाज, जिलो- डावला विहिप खंड अध्यक्ष ईश्वर आसट, विहिप कार्यकारिणी सदस्य महेश गुर्जर उपस्थित रहे। वक्ताओं ने सनातन हिंदू धर्म को लेकर जनजागृति की बातें कही।
सनातनी विचारकों ने बताया कि गांवों में मोहल्ला स्तर पर युवाओं की टोली बैठकर हर मंगलवार व शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू करे। माताएं बहनें खुद गायत्री मंत्र का पाठ करें व बच्चों को भी ऐसा करने की आदत डालें। विहिप के सीकर जिला अध्यक्ष मनोज | ने बताया कि इसी सनातनी जागरूकता मुहीम के तहत 23 अप्रैल को शाम 5.00 बजे नेहरू पार्क नीमकाथाना में राष्ट्रीय विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का कार्यक्रम करवाया जा रहा है, इसके लिए जिलो से साधनों की व्यवस्था विहिप की तरफ से कर दी जाएगी। बसिया ने बताया कि कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन 9 अप्रैल को जिलो ग्राम स्थित मां जीण भवानी के मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। विहिप के डाबला जीलो खंड | अध्यक्ष आसट ने कार्यक्रम उपरांत जिलो क्षेत्र के युवाओं व बुजुर्गों के | साथ कार्यकारिणी विस्तार के लिए चर्चा की व रविशंकर शर्मा को इसका दायित्व दिया गया। कार्यक्रम में माइक संचालन की बागडोर बहन आशा कंवर ने संभाली। आशा कंवर अनेक हिंदू संगठनों से जुड़कर उदयपुर क्षेत्र में हिंदू जन जागृति का कार्य मेहनत से कर रही हैं। इस संगोष्ठी में सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति, बुजुर्ग व युवा मौजूद रहे। सवाई सिंह तंवर, विक्रम सिंह तंवर, सुगन चंद जांगिड़, योगेश शर्मा फूलचंद सैनी, दुर्गा प्रसाद टेलर, ओंकार मल सोनी, गजानंद सोनी व अन्य क्षेत्रीय सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कपिल देव शर्मा नीमकाथाना राजस्थान