मड़ियाहूं थाना क्रोना काल जैसी बीमारी भूखे को खाना और पानी विधानसभा 370 ३८५ गांव जरूरतमंद वितरण किया गया था जहां हम लोग अपने घरों मे कैद थे वहीं पर मड़ियाहूं पुलिस प्रशासन अपनी जान की ना परवाह करते हुए लोगों तक राशन पानी वितरण किया मडियाहू जौनपुर थाना मड़ियाहूं प्रभारी ओम नारायण सिंह ने सदर गंज मडियाहू के एक वृद्ध महिला जो निहायत गरीब है उसे बोतल का पानी व जुस पिलाकर मानवता का एक मिसाल दिया है आपको बता दें वृद्ध महिला का आंख भी खराब है प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने वृद्ध महिला को कहा कि माता मैं तुम्हारे आंख का इलाज जल्द ही करा दूंगा अगर ऐसे अफसर अधिकारी हो जाए तो हमारे प्रदेश का कल्याण हो जाएगा वाकई में ओम नारायण सिंह एक देव के रूप है । और आपको बताते चलें की मड़ियाहूं थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह स्कूल के बच्चों को भी बुलाकर उन्हें काफी पेन और टॉफी बच्चों को दिए बच्चो ने गिफ्ट पाने के बाद मड़ियाहूं के प्रभारी ओम नारायण सिंह के साथ कितने खुश हैं|
मड़ियाहूं ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट