
ब्यूरो चीफ महोबा तीरथ सिंह यादव
पहलगाम आतंकी हमले के आरोपियों को मिले सख्त सजा – मंडल अध्यक्ष यूनुस खान
वर्ष की प्रथम बैठक का आयोजन पनवाड़ी आशीर्वाद पैलेस में किया गया जिसकी अध्यक्षता जमाल अहमद कादरी, एवं मुख्य आतिथ्य मंडल अध्यक्ष मुहम्मद यूनुस खान का रहा।
बैठक में सर्वप्रथम पहलगाम आतंकी हमले मैं मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और 2 मिनट का मौन धारण किया गया इसके बाद बैठक की शुरुआत की गई जिसमें जिला अध्यक्ष जमाल अहमद कादरी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई इसके बाद संगठन से जुड़े नए सदस्यों के मार्गदर्शन के संबंध में मंडल अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस खान के द्वारा संगठन के संबंध में विस्तार से बताया मंडल अध्यक्ष ने स्पष्ट तौर पर बताया कि संगठन के नियमों के विरुद्ध जो भी सदस्य जाएगा उसे तत्काल संगठन से बाहर कर दिया जाएगा।
संगठन के प्रति उदासीनता व अनुशासनहीनता वरतने वाले सदस्यों की कार्य शैली को संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करता है जो भी सदस्य ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े हैं वह संगठन के नियमों का पालन करें और संगठन के प्रति समर्पित भाव रखें। इसके बाद राजू नगायाच के द्वारा भी संबोधित किया गया और इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर रिछारिया के द्वारा भी अपनी बात रखी गई इसके बाद श्याम जी तिवारी के द्वारा भी अपनी बात कहते हुए संगठन का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि जनपद में होने वाली स्थाई समिति की बैठक समय से नहीं हो रही है इस पर संगठन को विचार कर बैठक को नियमित कराने के लिए भी प्रयास करने की जरूरत है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जमाल अहमद कादरी के द्वारा श्याम जी तिवारी को मान्यता प्राप्त पत्रकार बनने पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी उपस्थित सदस्यों को मंडल अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस खान व जिला अध्यक्ष जमाल अहमद कादरी व जिला महामंत्री देवेन्द्र अरजरिया के द्वारा संगठन के आई कार्ड वितरित किये गये।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री देवेंद्र अरजरिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक महामंत्री हरि सिंह राजपूत के द्वारा सभी आगुन्तको का आभार प्रकट किया गया।
बैठक में तीरथ सिंह यादव, इफ्तिखार अली, अखिलेश रावत, हरि सिंह राजपूत, अजय अग्रवाल, सलमान खान, चाँद बाबू, इलियास, इखलाक भाई, सहित आधा सैकड़ा पत्रकार साथी मौजूद रहे।