G-2P164PXPE3

भ्रष्टाचार में डूबा सीतापुर कृषि विभाग

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के कृषि विभाग में इन दिनों भ्रष्टाचार अपने चरम पे है , संगठन की लगातार शिकायतो के बावजूद एक बड़े खाद निर्माता कंपनी जीआर मूवर्स शाहजहांपुर जो की नियमो की धज्जियां उड़ा रही और नियम के विपरीत कार्य कर रही है उसको गुलाबी नोटो के सहारे कृषि विभाग बचाने में जुटा हुवा है । लगातार खुदरा कृषि व्यापारी संगठन के द्वारा शिकायत करने के बावजूद और मौके पर जिला कृषि अधिकारी के संज्ञान में होने पर भी विभाग कागजों तक ही सीमित रह कर मूक दर्शक बना हुवा है , ऐसा पहली बार इस विभाग में नहीं हु़वा है इस विभाग मे इससे पीछे भी पूर्व में पद पर आसीन कृषि विभाग में तैनात विभाग के मुखिया और उनका बाबू जो रिश्वतखोरी के कारण खुदरा संगठन ने धरना प्रदर्शन कर , कृषि विभाग के मुखिया जिनका ट्रांसफर और विभाग का बाबू जो की एंटी करप्शन टीम के द्वारा रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था आज भी जेल में है , उपरोक्त प्रकरण के बावजूद आज भी विभाग में रिश्वतखोरी अपने चरम पर है। हर चीज का रेट फिक्स है जिसे सुविधा शुल्क का नाम दिया जाता है जैसे लाइसेंस और रिन्यूअल के नाम पर ,रजिस्टर के नाम पर और होलसेलरो को ब्लैक मार्केटिंग के नाम पर दी गई छूट के एवज में मोटी रकम वसूली जाती है और विभाग पैसा लेकर अपनी आंखों पर पट्टी बांध लेता है जिससे सीजन में किसानों को भारी आर्थिक क्षति होती है। इन हालातों में खुदरा संगठन के अध्यक्ष आरके कनौजिया का कहना है, किसानो और व्यापारियो के हित को ध्यान में रखते हुए विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर है जिसकी समस्त जिम्मेदारी कृषि विभाग की होगी।

इंडियन टीवी न्यूज़ से अवनीश सिंह सीतापुर

Leave a Comment