अनूपगढ से डी एल सारस्वत की रिपोर्ट
अनूपगढ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत 87 जीबी में ग्राम पंचायत सरपंच अवतार सिंह के प्रयासों से ग्राम पंचायत में पट्टे बनाकर धर धर वितरण किए है । यह सभी ग्राम वासियों के पट्टे आॅन लाइन बनाये गए है आज ग्राम वासियों ने सरपंच वह ग्रामविकास अधिकारी का आभार जताया है जिन्होंने धर धर जाकर पट्टे वितरण किए है।गांव के काशीराम डाल ने बताया कि सरपंच वह पंचायत स्टाफ ने दिन रात एक करके सभी पट्टे आन लाईन बनाकर नक्शे के हिंसबा से बनायें है जिनकों लेकर ग्राम वासिंयों ने राज्य सरकार के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत व सरपंच अवतार सिंह का आभार जताया है जिनके अथक प्रयासों से उन्हें आज मालिकाना हक प्राप्त हुआ है।