गोरखपुर। गोला थाने में फरियादियो का पड़ा रहा टोटा सक्षम अधिकारी के सामने लेखपाल ने फरियादी को दिखाया कड़ा तेवर। आठ मामले आये निस्तारण रहा जीरो|
गोलाबाज़ार गोरखपुर 8 अप्रैल।
गोला थाना परिसर में शनिवार कों आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य ने किया ।कुल आठ मामले आये जिसमे दो पुलिस व छह मामले राजस्व के रहे। थानाध्यक्ष अश्वनीकुमार तिवारी व एस एस आई अरुण कुमार सिंह ने आये हुए फरियादियो की पीड़ा को सुना।वही एक फरियादी पर हल्का लेखपाल ने सक्षम अधिकारी के सामने कड़े तेवर दिखाए। इस समाधान दिवस पर राजस्व टीम के लोग उपस्थित रहे।
इंडियन टीवी न्यूज सुरजदीप मण्डल ब्यूरो चीफ गोरखपुर।