सीतापुर जिले के थाना कमलापुर में रोडवेज बस से हुआ एक बड़ा हादसा रोडवेज बस ने कई लोगों को उतारा मौत के घाट बताते चलें सीतापुर से लखनऊ जा रही बस अनियंत्रित होकर के कमलापुर में सड़क किनारे खड़े फल व्यापारियों के ऊपर चड गई जिसमें से तीन लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सीतापुर लाया गया मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद|
इंडियन टीवी न्यूज़ से अवनीश सिंह सीतापुर