
नव वर्ष शांति सौहार्द वा नशा मुक्तहोकर मनाया जाय जनता से की अपील शहर के असामाजिक तत्वों को दिखाया पुलिस का खौफ कायदे मे रहो तो फायदे मे रहोगे अगर नहीं रहे कायदे मे तो हम तुम्हे कायदे मे रखना जानते हैँ l
हम मे है दम हम हैं मध्य प्रदेश पुलिस रीवा मे पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने नव वर्ष के आगमन को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जहाँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ,थाना प्रभारी थाना अमहिया दीपक तिवारी ,थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली आदित्य प्रताप सिंह ,थाना प्रभारी सिविल लाइन हितेंद्र नाथ शर्मा ,थाना प्रभारी थाना रायपुर करचूलियान पुष्पेंद्र सिंह यादव ,थाना प्रभारी थाना विश्व विद्यालय विद्या वारिधि तिवारी ,वा अन्य थानो के प्रभारी आरक्षक प्रधान आरक्षक वा अन्य अधिकारी गण शामिल हुए फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम रीवा से होते हुए शिल्पी प्लाजा वा शिल्पी प्लाजा से धोबीया टंकी तक निकाला गया l पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मीडिया से रूबरू होकर बताया की नव वर्ष आगमन हो रहा है जिससे लोगों मे काफ़ी हर्ष वा उल्लास व्यप्त है लेकिन असामाजिक तत्व कहीं कोई अप्रिय घटना या वारदात न करें नव वर्ष का स्वागत शांति सौहद्र वा नशा मुक्त होकर करें|
नाम रिपोर्टर राजीव तिवारी