गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र में अन्ना मवेशियों का इतना आतंक बढ़ा हुआ है कि लोगों का रोड पर निकलना मुश्किल हो रहा है। शुक्लागंज के नये पुल पर, गंगा रेती मे चौराहों, पर तथा राजधानी मार्ग पर मवेशी घूमते हुए देखा जाता है। जब की सरकार द्वारा जगह जगह गौशाला बनाया गया है और माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी द्वारा ये अन्ना मवेशियों को गौशाला में रहने के लिए सभी ब्यवस्था भी की गई है। लेकिन इतनी बड़ी ब्यवस्था सरकार द्वारा करने के बाद भी मवेशी दर दर की ठोकरें खाने को मजबूत है। जब की इन छुट्टा घूम रहे मवेशियों की वजह से यातायात प्रभावित तो होता ही है लेकिन कभी कभी इन छुट्टा घूम रहे मवेशियों की वजह से लोगो को अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है आखिर कौन है इसका जिम्मेदार।
इंडियन टीवी न्यूज बबलू सविता डिस्टिक रिपोर्टर शुक्लागंज उन्नाव