(इंडियन टीवी न्यूज उज्जैन संभागीय ब्यूरो चीफ विजय पंडित ढलमु वाला)
आलोट मैं पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी का माल भी बरामद किया। और साथ मैं चोरी करने वाले कंजरो के गिरोह को पकड़ा । दरअसल मामला बीते दिनों कृष्ण गोपाल आलोट निवासी की बाईक चोरी होने का मामला सामने आया। जिसमें कृष्ण गोपाल ने आलोट थाने में जाकर आवेदन दिया की मेरी बाईक चोरी हो गई है। उसके बाद फिर कृष्ण गोपाल के पास कंजर पप्पू उर्फ सांवलिया कंजर ने खबर भेजी की तुम्हारी गाड़ी लेना होतो। 15 हजार रूपये देकर ले जाओ। और उसी बीच नवगात जिला अधिक्षक सिध्दार्थ बहुगुणा का आलोट द्वारा हुआ। उसके बाद आलोट थाना प्रभारी एक्शन के मुड़ में नजर आये। जिस तरह कंजर ने गाड़ी की फिरोती मांगी उसी तरह पुलिस ने भी पुरी तरह जाल बिछाया । नागेश्वर रोड और भोजखेडी फ्रंटे के बीच पुलिस ने घेराबंदी करी । पुलिस ने 5 आरोपीयों को किया गिरफ्तार आरोपीयों के नाम इस प्रकार है|-
1 पप्पू उर्फ सांवलिया उर्फ , श्याम सिंह पिता अमर सिंह, जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी अरनिया कंजर डेरा राजस्थान
2, बाबुलाल पिता मांगिलाल जाति गायरी निवासी गांव धरोला
3, टिंकु उर्फ योगेन्द्र पिता कैलाश नाई 31 साल निवासी उपरली टोली आलोट
4 भुरु उर्फ रवि राठोर पिता कन्हैयालाल जाति तेली निवासी शंकर जी रोड आलोट
5 मुश्ताक पिता भुरु खा जाति शेख मंसूरी उम्र 44 निवासी दरगाह मोहल्ला आलोट
इंडियन टीवी न्यूज उज्जैन संभागीय ब्यूरो चीफ से विजय पंडित की रिपोर्ट