मड़ियाहूं नगर पंचायत रुखसाना कमाल ने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत चुनाव आखरी दिन पूरे जोश खरोस के साथ मड़ियाहूं की जनता चुनाव निशान जीप पर मोहर लगाने की अपील मड़ियाहूं भंडरिया टोला गांधी तिराहा भगत सिंह स्मारक होते हुए वाराणसी रोड रेलवे फाटक दिलावरपुर गंज यादव बस्ती गंज पाल बस्ती तक पैदल यात्रा किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में तिरंगा झंडा लेकर लोग सम्मिलित रहे और टोटो गाड़ी भी सम्मिलित रहे और घोषणा पत्र भी मीडिया से बातचीत किया आइए सुनते हैं उन्हीं की जुबानी जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट