ककराही पुलिस से 52 पत्तों व दर्जनों की संख्या में जुआरियों को टीआर बढाने के लिये पकङ ले गई खीरी पुलिस अपने आपको बता रही क्राइम ब्रांच आधिकारी योगी सरकार की उत्तर प्रदेश पुलिस का नया कारनामा जनपद सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र ककराही चौक के अंतर्गत आने वाले लौका गांव के निकट बाग से भारी तादात में 52 पत्तों सहित खेले जा रहे जुवांरियो द्वारा खेला जुवा की जानकारी ककराही चौकी इंचार्ज को लगी तो लाखों रूपये के साथ दबोच लिया
मौके पर पहुंचे ककराही चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह ने जुवा खेलते जुवांरियो को मौके पर धर दबोचा थोडी ही देर मे पहुची खीरी पुलिस ने अपने को क्राइम ब्रांच अधिकारी ने बताकर लगभग एक दर्जन से अधिक जुवांरीयो को ककराही चौकी इंचार्ज से खीरी बॉर्डर बता कर ले उडे सूत्रों की माने तो जुआ लगभग 20 से 25 लाख का बताया जा रहा अब देखना है कि खीरी पुलिस कोई कारवाई करती है या फिर साठगांठ कर मामले को रफा दफा कर देती है मामला संधिग्द घेरे में दिखाई दे रहा है!
इंडियन टीवी न्यूज़ से अवनीश सिंह सीतापुर