ब्रेकिंग न्यूज़ सागर जिले के राहतगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पीपरा में सात दिवसीय श्रीमद् संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ ढोल नगाड़ों के साथ एवं कलश यात्रा से कि गई जिसमें मुख्य यजमान श्री बलराम दुबे पंडित श्री अवधेश दुबे एवं समस्त दुबे परिवार पीपरा कथावाचक पंडित श्री यशोदा नंदन दास जी महाराज वृंदावन जी मुखारविंद से की जा रही है।
सागर से ब्यूरो चीफ आकाश सिंह राजपूत।