गया, हज जाने की तारीख बदली। अब 7 जून को होगी पहली उड़ान।पूर्व में 21 मई को हज यात्रा की पहली उड़ान भरने की तैयारी थी। जो अब पहला जत्था 7 जून को जाएगी। गया हवाई अड्डे से4060 अजमिन ए हज मदीना के र लिएवा रवाना होंगे। एस्पाइस जेट को 28 फ्लाइट ऑपरेट करेंगे। एक जत्था में 145 यात्री रवाना होंगे। गया से मदीना के लिए आखिरी उड़ान 22 जून को होगा। बापशी 18 जुलाई से 2 अगस्त संभावित है। हज पर जानेवालों लोगो की। मेजबानी के लिए जिला प्रशासन ज़ोर शोर से जुटी है। कोरॉना के कारण हज की उड़ान 2019 के t बाद बंद थी। तीन साल बाद गया एयरपोर्ट पर हज यात्रा की रौनक लौटेगी।गया न्यायिक पदाधिकारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सिविल कोर्ट गया में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सराहनीय व उत्कृष्ट योगदान के लिए न्यायिक पदाधिकारी को सम्मान दिया गया। जिला एवम् सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यछ मनोज कुमार तिवारी ने आयोजित सम्मान समारोह में बिजली बोर्ड के विशेष न्यायाधीश कुमारी विजया, रेलवे कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी असमा अदिति व न्यायिक दंडाधिकारी प्रेरणा सिंह को सम्मानित किया गया। आयोजित समारोह में जिला एवम् सत्र न्यायाधीश व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकादश सह प्रभारी सचिव रंजीत कुमार पोक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश संदीप मिश्रा, विद्युत बोर्ड के विशेष न्यायाधीश कुमारी विजया व अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सुलभ न्याय और समझौते के आधार पर मामले के निस्पादन में कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या में कमी आती है।साइबर फ्राड की घटना में ऑनलाइन कंपनी अमेजॉन भी शामिल।कोतवाली थाना रोड में पंचायती अखाड़ा निवासी शादाद अनवर ने 10 मई को अमेजॉन पर एक ड्रोन कैमरा का ऐड देखा जिसकी कीमत 7899 रुपया दिखाया गया। इस कैमरे का ऑर्डर करने पर 17 मई को पार्सल आया खोले जाने पर कैमरे की जगह पर 2 बोतल पानी निकला। आए दिन साइबर फ्राड की घटना सुनने को मिलती है जिसके कारण पार्सल को कर्मी के सामने खोल कर वीडियो रिकॉर्डिंग किया गया। कर्मी पर एफ आई आर करने की बात कहे जाने पर कर्मी द्वारा अपने उच्चाधिकारी से बात कर पैसा लौटा दिया गया। आश्चर्य होता है इतने नामी गिरानी ऑनलाइन कंपनी का यह हाल है ऐसे में सबको सचेत रहने की आवश्यकता है।