
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे मे आवारा घूम रहे साँडों ने लोगो का जीना किया मुश्किल !
शासन प्रशासन द्वारा कोई नही उठाया जा रहा सख्त कदम !
राठ कस्बे मैं आवारा घूम रहे जानवरो ने फिर आज एक व्यक्ति को बनाया शिकार जो गंभीर रूप से घायल हो गया !
जगदीश सोनी पुत्र बाबूलाल सोनी जो सुबह अपनी दुकान खोल रहे थे तभी आवारा साँड़ ने उसको बुरी तरह घायल कर दिया जिसे आनन फानन मैं राठ सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत को देख कर झाँसी रिफर कर दिया गया है यह घटनाएं आये दिन कस्बे मैं होती रहती है जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे राठ कस्बे के लोगो पर बड़ा आक्रोश देखा जा रहा है इसके पहले भी दो लोगो की मृत्यु हो चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है
इस पर राठ कस्वे के व्यापारियों ने एवं अखिल भारतीय बैश्य एकता परिषद के ज़िला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार सोनी ने आज राठ एस. डी. एम को ज्ञापन दिया गया है अगर इस पर साशन प्रशासन ध्यान नही देगी तो लोग धरने पर बैठेंगे
इंडियन टीबी न्यूज़ से जिला रिपोर्टर कैलाश चंद्र सोनी