शेरपुर फौजी कॉलोनी गली नंबर 1 में दरबार हजरत सयद जिलानी पीर बाबा की याद में 11वीं सरकार का मेला और भंडारा बाबा मनदीप सिंह निझर की देखरेख में करवाया गया इस अवसर पर झंडे रसम चादर की रसम और चिराग की रसम बाबा मनदीप सिंह के तरफ से की गई इस अवसर पर लंगर बरताया गया इस मौके कव्वाली इशरत अली , नूर अली दास गब्बर शाह कादरी , सूफी एंकर गदर लुधियाना, वारिस बाबरी मेरठ , मनजिंदर मनी और कलाकारों ने मेले की रौनक को बढ़ाया इस मौके मनोज कुमार ,दीपक राजपूत, युवराज सिंह ,मोहित मल्होत्रा, भूपेंद्र पासवान, सोनू कुमार, अजय सिंह ,हैदर अली ,गुरप्रीत फोजी, मुकेश कुमार, जगवीर सिंह ,सरबजोत सिंह, सतनाम सिंह ,इंद्रजीत सिंह ,राहुल बंसल, मनमोहन सिंह, रितेश गुप्ता, सनी शर्मा, लाडी, बलदेव सिंह अमृत सिंह, जसवंत सिंह गरेवाल आदि लोग उपस्थित थे
लुधियाना से बबलू अंसारी की ब्यूरो रिपोर्ट👉✍️